ईभाषा सेतु हैदराबाद में स्थित लैंग्वेज टेक्नॉलजी पर आधारित एक स्टार्टअप है जो प्रमुख भारतीय भाषाएँ जैसे- हिंदी, उर्दू, पंजाबी, तेलगु, तमिल इत्यादि में ट्रांसलेशन सर्विस मुहैया कराती है। इसके द्वारा मुहैया करायी जाने वाली ट्रांसलेशन सर्विस 'टेक्नॉलजी असिस्टेड ह्यूमन ट्रांसलेशन' के नाम से जानी जाती है जो सहज और सटीक ट्रांसलेटेड कंटेन्ट एक सुनिश्चित समय में वापस सौंपे जाने के लिहाज से एडवांस्ड लैंग्वेज इंजीनियरिंग टेक्नॉलजी' और अनुवादकों द्वारा पुनर्निरीक्षित स्वाभाविक अनुवाद के समन्वय पर आधारित है।

'टेक्नॉलजी असिस्टेड ह्यूमन ट्रांसलेशन' ईभाषा सेतु के 'ट्रांसलेशन वर्क बेंच' की एक अहम खासियत है कि यह मुख्य रूप से मशीन ट्रांसलेशन तकनीक पर आधारित है और इस ट्रांसलेशन तकनीक को मौजूदा शक्ल देने के लिये भारत के प्रमुख शैक्षिक संस्थानों द्वारा भाषायी तकनीक के क्षेत्र में निरन्तर किये गये 20 वर्षों के शोध शामिल हैं। ट्रांसलेशन वर्क बेंच अनुवाद प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ-साथ अबाध्य और बेहतर अनुवाद की पूर्ति हेतु अनुवादक, भाषाविद और प्रूफरीडर्स के लिये अनुवाद संबन्धी सभी तरह के आवश्यक भाषायी टूल - जैसे- ट्रांसलेशन मेमरीज़, शब्दकोश, थिसॉरस, कस्टुमाइज़ेशन रूल्स/कॉर्पोरा, शब्दावली, डोमेन विशिष्ट टर्मिनॉलजीज़ इत्यादि प्रदान कराता है।

संचार से जुड़ी आपकी सभी समस्याओं के समाधान हेतु ईभाषा सेतु में मुख्य रूप से अनुवादक, भाषावैज्ञानिक, भाषा विशेषज्ञ और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की टीम का गठन किया गया है। इतना ही नहीं भाषा सम्बन्धी विशिष्ट आवश्यकताओं की पूर्ति को ध्यान में रखते हुये ईभाषा सेतु से कई फ्रीलांसर, भाषा विशेषज्ञ और भाषावैज्ञानिक भी जुड़े हुये हैं।

मिशन

'ईभाषा सेतु लैंग्वेज सर्विसेज' का ध्येय भारतीय भाषाओं के परिपेक्ष्य में अनुवाद संबन्धी उच्चतम कोटि की सेवाएँ प्रदान करना है।

विज़न

ईभाषा सेतु का ध्येय भारतीय भाषाओं में कन्टेंट उपलब्ध कराना है ताकि आम आदमी भी इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा सके।

लक्ष्य

ईभाषा सेतु का लक्ष्य भाषाई तकनीक पर आधारित एक ट्रांसलेशन प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है जिसके जरिये भारतीय भाषाओं में उपलब्ध डिजिटल और ऑडिओ-विज़ुअल सूचनात्मक सामग्री को ट्रांसलेशन करके किसी भी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर डिलीवर किया जा सके।