ईभाषा सेतु लैंग्वेज सर्विसेज

भाषायी व्यवरोधों को समाप्त करने की दिशा में एक पहल

Try our Transzaar

ईभाषा सेतु भाषाई तकनीक पर आधारित एक ऐसा ट्रांसलेशन प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है जिसके माध्यम से भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कोई भी डिजिटल या ऑडिओ-विज़ुअल सूचनात्मक सामग्री का अनुवाद किसी भी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर प्रस्तुत किया जा सकता है।

विशेषताएँ

tat

टर्न-अराउण्ड टाइम

ईभाषा सेतु एक सुनिश्चित समय सीमा के भीतर अनुवाद मुहैया कराती है

Low priceing

वाज़िब कीमत

आज के दौर में अनुवाद की बढ़ती हुई जरूरतों को खयाल में रखते हुये इस प्लैटफॉर्म को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये एक सुनिश्चित समय सीमा के भीतर वाजिब कीमत पर अनुवाद मुहैया करा सके।

Quality

गुणवत्ता

ग़ौरतलब है कि इस ट्रांसलेशन प्लैटफॉर्म के ज़रिये अनुवादित कन्टेन्ट्स में मानवीय अनुवाद जैसा ही संसजनात्मक प्रवाह और वस्तुगत सटीकता का समन्वय होता है इसलिये इसके द्वारा अनुवादित कन्टेन्ट्स को सीधे उनके विशेष उद्देश्य को खयाल में रख कर छापा जा सकता है।

हमारे बारे में जानें

ईभाषा सेतु अपने 'ट्रांसलेशन प्लैटफॉर्म' में मशीन ट्रांसलेशन का इस्तेमाल करती है। ये प्लैटफॉर्म लैंग्वेज कॉरपोरा और वर्ड प्रोसेसिंग जैसे टूल्स से लैस्ड है। इसके जरिये संपादक कम मेहनत और सुनिश्चित समय सीमा के भीतर "छापने योग्‍य कंटेन्ट” सहजता से तैयार कर पाता है। ईभाषा सेतु प्रमुख भारतीय भाषाएँ जैसे हिंदी, उर्दू, पंजाबी, तेलगु, तमिल इत्यादि में अनुवाद से जुड़ी सर्विस मुहैया कराती है। इसके द्वारा दी जाने वाली इस सर्विस की खासियत यह है कि ये 'एडवांस्ड लैंग्वेज इंजीनियरिंग टेक्नॉलजी' और अनुवादकों के पुनर्निरीक्षण पर आधारित "ट्रांसलेशन प्लैटफॉर्म" के जरिये सहज और सटीक अनुवाद मुहैया कराती है।

संचार से जुड़ी आपकी सभी समस्याओं के समाधान हेतु ईभाषा सेतु में मुख्य रूप से अनुवादक, भाषावैज्ञानिक, भाषा विशेषज्ञ और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की टीम का गठन किया गया है।

Our Esteemed Clients

Info

Samples

Our tech demo

Contact