काउण्टर पर अदला बदली बंद: आप 500 रुपये के पुराने नोटों को यहाँ चला सकते हैं

गुरुवार को सरकार ने 500 रुपये के डिनोटिफाइड नोटों के इस्तेमाल के लिए की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 दिसंबर तक कर दी है लेकिन काउंटर पर नोट बदलने का विकल्प बंद कर दिया गया है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार सरकार द्वारा सूचित पुराने नोटों को स्वीकार किये जाने वाले स्थानों पर 1000 रुपये के पुराने नोट नहीं चलेंगे। मगर इन नोटों को बैंक खातों में जमा किया जा सकता है।

गुरुवार को दिये गये बयान में छूट का दायरा और बढ़ा दिया गया है – केंद्रीय एवम् राजकीय सराकारी कॉलेजों तथा केंद्र सरकार, राज्य सरकार, नगर पालिका और स्थानीय निकाय के स्कूलों में प्रति विद्यार्थी 2000 रूपये तक फी जमा करने की अनुमति दी जायेगी (500 रुपये के पुराने नोटों द्वारा)।

पढ़ें ।

मूडीज़ के अनुसार नोटबंदी से आर्थिक गतिविधि काफी बाधित होगी

निम्नलिखित सूची में ऐसे स्थानों के नाम हैं – जहाँ पर गुरूवार मध्यरात्री से लेकर 15 दिसंबर तक 500 रुपये के पुराने नोट चलाये जा सकते हैं:

– प्रीपेड मोबाइल पर प्रति रिचार्ज टॉप-अप के लिये 500 रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है

– उपभोक्ता सहकारी भंडार से एक बार में 5,000 रुपये तक की खरीददारी कर सकते हैं

– पानी और बिजली के वर्तमान और बकाया बिल का भुगतान किया जा सकता है। यह सुविधा केवल व्यक्तिगत और परिवार वाले लोगों के लिए उपलब्ध है

– ‘टोल प्लाजा’ पर ‘टोल फ्री’ की व्यवस्था 2 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। लेकिन उसके बाद 15 दिसंबर तक 500 रुपये के पुराने नोट के माध्यम से (टॉल शुल्क) भुगतान किया जा सकता है।

– विदेशियों को प्रति सप्ताह 5,000 रुपये तक विदेशी मुद्रा बदलवाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिये उनके पासपोर्ट में आवश्यक एन्ट्री की जाएगी।

– चिकित्सा उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में (500 रुपये के पुराने नोटों से) भुगतान किया जा सकता है

– फार्मेसियों में डॉक्टरों द्वारा दी गई दवा की पर्ची से दवा खरीदी जा सकती है

पढ़ें ।

नेपाल ने भारत के 500 और 2,000 रुपये के नये नोटों पर रोक लगा दिया है। नेपाल भारतीय रिजर्व बैंक की अधिसूचना का इंतजार कर रहा है

– रेलवे टिकट काउंटरों पर, सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम वाले बस के टिकट काउंटर पर और हवाई अड्डों पर एयरलाइन काउंटरों पर टिकट खरीदने के लिये

-सरकारी मिल्क बूथ्स पर दूध खरीदने के लिये

– तेल की सरकारी कंपनियों के स्टेशनों पर पेट्रोल, डीजल और गैस खरीदने के लिए

– श्मशानघाट और कब्रिस्तान पर भुगतान के लिए

– अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने और जाने वाले यात्रियों के इस्तेमाल के लिए

– एलपीजी गैस सिलेंडरों की खरीद के लिए

पढ़ें ।

राजमार्ग टोल: 500 रुपये के पुराने नोट द्वारा शुल्क भुगतान की तिथि 2 दिसंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है

– रेल यात्रा के दौरान खानपान के लिए भुगतान

– उपनगरीय और मेट्रो रेल यात्रा के लिए टिकटों की खरीद के लिए

– भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अनुरक्षित स्मारक में प्रवेश टिकट की खरीद के लिए

– नगर निगम और स्थानीय निकायों सहित केंद्रीय या राज्य सरकारों को देय फीस, शुल्क, करों या दंड, की भुगतान के लिए

– कोर्ट फीस की भुगतान के लिए

– राज्य द्वारा संचालित दुकानों से बीज की खरीद के भुगतान के लिए

One thought on “काउण्टर पर अदला बदली बंद: आप 500 रुपये के पुराने नोटों को यहाँ चला सकते हैं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *